Fri. Nov 22nd, 2024

टोक्यो ओलिंपिक 2021:तेजिंदर ने शॉटपुट में क्वॉलिफाई किया; दुत्तीचंद-हिमा दास के पास क्वॉलिफाई करने का आखिरी मौका

तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया है। वहीं एशियन मेडलिस्ट दुत्तीचंद और जूनियर वर्ल्ड चैंपियन मेडलिस्ट हिमादास के पास शुक्रवार से शुरू हो रहे नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलिंपिक क्वॉलिफाई करने का आखिरी मौका है। तूर ने पटियाला में हुए ग्रां प्री में ओलिंपिक के लिए निर्धारित 21.10 मीटर दूरी से ज्यादा दूर शॉटपुट फेंक कर ओलिंपिक के लिए टिकट बुक किया। उन्होंने 21.49 मीटर गोला फेंका। इसके साथ ही वह 12 साल के एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुए।

यह रिकॉर्ड साउदी अरब के सुल्तान अब्दुल मजीद के नाम था। अब्दुल ने 2009 में 21.13 मीटर थ्रो किया था। तूर ने अपना नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा। उन्होंने 2009 में 20.92 मीटर फेंक कर बनाया था। यही नहीं तेजिंदर का प्रदर्शन 2012 के लंदन ओलिंपिक और 2016 के रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एथलीट्स से बेहतर है।

तेजिंदर ने कॉम्पिटिशन के बाद कहा, ‘मैं पहली बार ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर काफी खुश हूं। यह एशियाई और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। ओलिंपिक क्वालीफाई करने पर मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, क्योंकि मैं 21.20 मीटर से 21.40 मीटर तक गोला फेंक रहा था।’

नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप टोक्यो ओलिंपिक के क्वॉलिफाई करने का आखिरी मौका
हाईजंपर तेजस्विनी शंकर सहित दुत्तीचंद और हिमा दास सहित अन्य एथलीटों के पास ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का आखिरी मौका है। शुक्रवार से पटियाला में ही नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप हो रही है। 23 साल शंकर जो कनसास स्टेट यूनीवर्सिटी के छात्र हैं, उन्हें टोक्यो का टिकट हासिल करने के लिए 2.33 मीटर का क्वालीफिकेशन मार्क हासिल करना होगा। टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होना है।

तेजिंदर सहित 15 एथलीट कर चुके हैं क्वॉलिफाई
अब तक जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और शॉटपुटर तेजिंदर पाल सिंह सहित 15 एथलीट टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। नीरज चोपड़ा अलावा शिवपाल सिंह ने भी जेवलिन में क्वॉलिफाई किया है। इनके अलावा 20 किलो मीटर वॉक रेस में कोलोथम थोडी इरफान, भावना जाट, संदीप कुमार, प्रियंका गोस्वामी और राहुल कुमार भी टिकट कटा चुके हैं।

वहीं 4 गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मय, कृष्णा मैथ्यू और नूह निर्मल भी क्वॉलिफाई कर चुके हैं। इनके अलावा 3000 मीटर स्टेपल चेज में अविनाश सेबल और लाँग जंप में श्रीशंकर मुरली, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर भी ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *