Tue. Apr 29th, 2025

राजस्थान में अलगे 10 दिन दो से तीन डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना

राजस्थान में पिछले दिनों तेजी से आगे बढ़ रहे दक्षिण पश्चिमी मानसून की गति में ठहराव आ गया है। यहां अगले 10 दिनों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही बारिश नहीं होने से तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी हो सकता है। यानी जून का अंतिम सप्ताह में गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अगले 48 घंटों में दक्षिण पूर्वी राजस्थान कोटा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। 24 जून को सिर्फ कोटा संभाग में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा पिछले तीन-चार दिनों से बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से होकर गुजर रही है। फिलहाल इसकी स्थिति वहीं बनी हुई है। इससे मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थिति नहीं है। इसकी वजह से मानसून आने में देरी हो रही है। जिससे प्रदेश में आने वाले सात से दस दिनों के दौरान मानसून के आगे बढ़ने के आसार नहीं है।

श्रीगंगानगर व चुरु सबसे गर्म, 10 शहरों में 40 डिग्री और इससे ऊपर चढ़ा पारा
मानसून के कमजोर पड़ने से राजधानी जयपुर सहित प्रमुख शहरों के तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के 10 शहरों में तापमान पिछले 24 घंटे में दोबारा 40 डिग्री और इससे ऊपर पहुंच गया। इनमें सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 42.2 डिग्री और चुरू में 42.1 डिग्री दर्ज किया गया।

इसके बाद पिलानी में 41.7 डिग्री, फलौदी में 41.6 डिग्री, बूंदी में 41.5 डिग्री, अलवर में 41.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह, करौली में 40.7 डिग्री, कोटा में 40.3 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 40 डिग्री, बाड़मेर में 40.4 डिग्री, जैसलमेर में 40.6 डिग्री पारा रहा।

इसके अलावा जयपुर में 39.3 डिग्री, सीकर में 39 डिग्री, बीकानेर में 39.9 डिग्री, धौलपुर में 39.5 डिग्री, वनस्थली में 39.3 डिग्री, नागौर में 39.4 डिग्री तापमान रहा। जोधपुर में 38.1 डिग्री, अजमेर में 37.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 37.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.6 डिग्री और डबोक एयरपोर्ट उदयपुर में सबसे कम 33.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *