Tue. Apr 29th, 2025

माैसम अपडेट:नागौर में अगले सप्ताह तक नहीं आएगा मानसून, जुलाई में संभव : मौसम निदेशक

अगले एक सप्ताह तक दक्षिणी पश्चिमी मानसून नागाैर में प्रवेश करने की काेई संभावना नहीं है। मानसून जिले में जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही एंट्री संभव मानी जा रही है। भास्कर की बातचीत में माैसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्हाेंने बताया कि दक्षिणी पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा की स्थिति राजस्थान में गत 19 जून से लगातार यथावत बनी हुई है, जाे बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से ही होकर गुजर रही है। ऐसे में अगले एक सप्ताह से 10 दिन तक मानसून आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है।

ऐसे में प्रदेशभर के सभी जिलाें में दक्षिणी पश्चिमी मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही प्रवेश करने की संभावना है। मानसून भले ही समय से पहले राजस्थान में प्रवेश कर गया हाे, मगर…आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल नहीं हाेने के चलते किसानाें काे अच्छी बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। माैसम विभाग के अनुसार बुधवार काे जिले में दाेपहर के बाद कुछ स्थानाें पर हल्की बारिश हाे सकती है। हालांकि तेज बारिश की काेई संभावना नहीं है। जहां भी बारिश हाेगी वाे प्री मानसून की श्रेणी में मानी जाएगी।

तापमान : 36 डिग्री दर्ज, अब गर्मी और बढ़ेगी

मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह से ही दिन में उमस का दौर जारी रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनाें में माैसम शुष्क रहने के चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री तक बढ़ाेतरी हाेने की संभावना है। वहीं मानसून आने तक गर्मी के तेज रहने की संभावना है। वहीं क्षेत्र में कई जगह आगेती फसल की बुवाई की जा चुकी है।

किसान : डीएपी खाद की किल्लत, परेशानी

जहां बारिश हुई उस क्षेत्र के किसान वर्तमान में खरीफ बुवाई में जुटे है। मगर किसानों के सामने ग्राम सेवा सहकारी समिति व क्रय-विक्रय समितियों पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं होना सबसे बड़ी समस्या बनी हुई। किसान डीएपी के लिए दर-दर भटक रहे है। इस बार जिले में खरीफ फसल बुवाई का कुल लक्ष्य 12.10 लाख हैक्टेयर में रखा गया है। अब तक 1 लाख 29 हजार हैक्टेयर में किसान बुवाई कर चुके है। किसान इसको लेकर परेशान है।

आगे क्या : जुलाई में ही बरसेंगे मानसून के बादल
जून के अंतिम सप्ताह में काेई बारिश की संभावना नहीं है। माैसम विभाग के अनुसार 24 से 30 जून तक माैसम शुष्क बना रहने की संभावना है। ऐसे में जहां वर्तमान में बारिश हाे चुकी है, उस क्षेत्र के किसान खरीफ फसल की बुवाई कर सकते है। नागौर व खींवसर तहसील में रविवार व सोमवार को कई गांवों में अच्छी बारिश हुई है। जिसके चलते किसान खेत जोतने में जुट गए है। मानसून का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *