Fri. May 23rd, 2025

उप्र धर्मांतरण केस: मौलाना के पास करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, बैंक डीटेल खंगाल रही ATS

नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश में जबरन धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का भंडाफोड होने के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं। धर्मांतरण कराने वाले मौलाना उमर गौतम  के बारे में जांच कर रही एटीएस की टीम के सामने चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मौलाना के पास करोड़ों की संपत्ति है। साथ ही यह भी पता चला है कि मौलाना जनपद के किसी स्कूल में फंडिंग देने का भी काम करता था। फिलहाल इस बारे में पुलिस ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दे रही है। मौलाना उमर के दूसरे लोगों से संबंध तलाशने के लिए ATS की एक टीम फतेहपुर जिले में भी आ सकती है।

मंगलवार को पुलिस टीम ने की कई लोगों से पूछताछ

धर्मांतरण के मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए मंगलवार को कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस की एक टीम थरियांव के पंथुआ में पहुंची और कई लोगों से बात की गई। पुलिस अधीक्षक सतपाल के दिशा-निर्देशों पर पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार मौलाना उमर गौतम के भाई उदयभान से पूछताछ की और बयान दर्ज कराए। हालांकि उदयभान ने उमर गौतम से अपने रिश्तों की बात को सिरे से नकार दिया।

उमर गौतम के बैंक खाते की पड़ताल

उमर के पास गाजियाबाद में करोड़ों रुपयों की संपत्ति होने का भी पता चला है। एटीएस अब मौलाना उमर गौतम के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है। थरियांव थानेदार नंदलाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि मौलाना जनपद के किसी इंग्लिश स्कूल में बड़ी फंडिंग करता है और वह जब भी अपने गांव पहुंचता है तो उसके साथ अंदौली का एक शख्स साथ ही रहता था। उमर गौतम के साथ रहने वाले व्यक्ति का बहुआ रोड के पास ट्रैक्टर-ट्राली बनाने का भी कारखाना है। इस मामले में जल्द ही एटीएस की एक टीम फतेहपुर आ सकती है। आपको बता दें कि उमर गौतम पहले हिंदू था और उसका नाम पहले श्याम प्रताप था, जो धर्म परिवर्तन करने के बाद उमर गौतम बन गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *