नव दंपती को खजराना गणेश मंदिर में मिला कोरोना से बचाव के टीके का ‘आशीर्वाद’
इंदौर। इंदौर में आज बुधवार को खजराना गणेश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला है, सुबह यहां एक नव दंपती भगवान से आशीर्वाद लेने पहुंचे। मंदिर में वैक्सीनेशन करवाने वालों को ही प्रवेश की अनुमति है, जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन नहीं करवाया है। इस दौरान वहां मौजूद मंदिर के पुजारी और अधिकारियों ने उन्हें पास लगे कैंप में वैक्सीनेशन करवाने को कहा, नव दंपती तुरंत राजी हो गए और टीका लगवाकर फिर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। नव दंपती जितेंद्र मौर्य और काजल मौर्य ने लोगों को संदेश दिया कि सरकार द्वारा कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण महाअभियान चलाया गया है। हम सभी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना चाहिए। जितेंद्र और काजल देवास के रहने वाले हैं और खजराना गणेश से अपने नए जीवन को सुखमय बनाने के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें कोरोना से सुरक्षित रखने का आशीर्वाद कोविड का टीका भी लग गया।
खंडवा में गणेश गोशाला में लगी भीड़, 2 घंटे में 200 लोगों ने लगवाया टीका, वैक्सनी खत्म होने के 10 मिनट में पहुंचे 200 अतिरिक्त डोज।