फास्टैग शुरू किए जाने की तैयारी पूरी:इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर फास्टैग की टेस्टिंग फाइनल, 25 से होगी शुरुआत
इंदौर-उज्जैन फोरलेन स्टेट हाईवे पर 25 जून से फास्टैग पूरी तरह से शुरू किए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। एक सप्ताह से चल रही टेस्टिंग मंगलवार को पूरी हो गई। इंदौर और उज्जैन दोनों तरफ के टोल प्लाजा पर आने और जाने में एक-एक लेन काे कैश के लिए रखा जा रहा है। इसे बाद में भी इसी तरह से रखा जाएगा, इस पर फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पाई है।
असल में नेशनल हाईवे के टोल पर भी शुरुआत में एक-एक लेन को कैश के लिए रखा गया था, लेकिन बाद में उसे पूरी तरह से फास्टैग के लिए कर दिया गया था। टोल कंपनी का कहना है कि वाहन चालकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इसे लेकर एमपीएसआरडीसी के अफसर भी सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उधर, एमआर-10 पर स्थित टोल प्लाजा पर भी फास्टैग शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है। आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया पाथ ग्रुप के पास इसका कॉन्ट्रैक्ट 2024 तक है। कंपनी ने फास्टैग शुरू किए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा है।