कीमतों में 3,000 रुपए तक बढ़ोत्तरी करेगी, कंपनी ने कहा- गाड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल महंगा हुआ
मारूति के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने भी कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। हीरो मोटोकॉर्प जुलाई से 3000 रुपए तक कीमतें बढ़ाएगी। इसके पहले कंपनी ने अप्रैल में भी कीमतें बढ़ाई थी। वहीं कपनी ने टू-व्हीलर को जब BS6 इंजन से रिप्लेस किया था तब भी कीमतें बढ़ाई थीं। एक दिन पहले ही मारुति ने भी अपनी कार की कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी है।
दरअसल, गाड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसका सीधा असर गाड़ी की लागत पर हो रहा है। ऐसे में कंपनियां इस लागत को अब ग्राहकों की जेब पर डाल रही हैं।
कच्चे माल की कीमत बढ़ना बनी वजह
कंपनी ने बयान में कहा है कि मोटरसाइकिल को बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसमें स्टील, एल्युमिनियम, प्लास्टिक और कीमती मेटल शामिल हैं। कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से पड़ने वाले असर को कम करने के लिए कंपनी ने मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है।