पानीपत।दरिंदगी और हैवानियत की सभी हदों को पार करते हुए पड़ोसन ने 4 माह के मासूम बच्चे को तेजाब पिला दिया। कुछ समय बाद ही मासूम की मौत हो गई। घटना के समय बच्चे की मां पानी लेने के लिए गई थी इसी दौरान पड़ोसन ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया।
सन्न देने वाली यह घटना हरियाणा के पानीपत से सामने आई है। बताया जा रहा है कि करीब 8 दिन पहले मासूम बच्चे की 5 वर्षीय बहन आरोपी महिला की बेटी से खेलते समय झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े की रंजिश में पड़ोसी महिला ने इस हैवानियत को अंजाम दिया।
घटना के बाद परिजन बच्चे को लेकर रोहतक के पीजीआई अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां वेंटिलेटर नहीं मिलने पर परिवार वापस पानीपत लौटने लगा इसी बीच मासूम ने दम तोड़ दिया। बच्चे की लाश का पानीपत जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले विनोद कुमार हाल ही में पानीपत के बरसत रोड चुंगी पर किराए के मकान में रहते है और वही पल्लेदारी का काम करते हैं। उनके दो बच्चे थे जिनमें 5 साल की बड़ी बेटी और 4 महीने का मासूम हर्षित था।
करीब 8 दिन पहले पड़ोस में रहने वाली महिला की बेटी से मनोज की 5 वर्षीय बेटी का खेलते समय झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े के बाद पड़ोसन रंजिश रख रही थी। मनोज ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:00 बजे मकान मालिक ने पानी भरने के लिए आवाज लगाई तो उसकी पत्नी कांता दूसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर पानी लेने चली गई। जब वह ऊपर आई तो पड़ोसी महिला उसके कमरे से निकलती हुई मिली। कमरे में गई तो बेटे के मुंह से झाग निकल रहा था और फर्श पर तेजाब पड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।