Fri. Nov 1st, 2024

रेल सेवा:झेलम एक्सप्रेस आज से 4 दिन तक रद्द रहेगी, अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस एक जुलाई से चलेगी

अंबाला रेल मंडल के पीलखानी और सनहवाल रेलवे स्टेशनों के बीच सरहिंद में कार्य चल रहा है। इससे 25 से 30 जून के बीच झेलम एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस अलग-अलग तारीख में रद्द रहेगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर से होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 01077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस 25 जून, 26,27 और 28 जून जबकि ट्रेन नंबर 01078 जम्मूतवी-पूणे 26 जून,27,28 और 29 जून को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02919 डॉ. आंबेडकर नगर से कटरा मालवा एक्सप्रेस 25 और 26 जून, 02920 श्रीमाता देवी कटरा से डॉ. आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 30 जून को रद्द रहेगी। जबकि 02025 नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस 26 जून, ट्रेन नंबर 02026 अमृतसर-नागपुर 28 जून को रद्द रहेगी।

कोरोना संक्रमण के चलते रद्द की गई ट्रेन नंबर 09326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस को रेलवे ने 1 जुलाई से फिर से बहाल कर दिया है। यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को चलेगी। साथ ही यह ट्रेन ग्वालियर में अब दो मिनट पहले आएगी। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3:57 की जगह यह दोपहर 3:55 बजे आएगी और जबकि 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद इंदौर की ओर रवाना हो जाएगी। वहीं इंदौर-अमृतसर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 29 जून से चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *