नई दिल्ली। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने खुद को एक कैट लेडी डिक्लेअर किया है। उनकी यह तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने भी लाइक किया है। फोटो में सुहाना खान को ब्लू कलर की टोपी पहने देखा जा सकता है। इसके अलावा उनके हाथ में ब्लैक कलर की बिल्ली नजर आ रही है। इस मौके पर सुहाना खान ने हल्का मेकअप कर रखा है। वह काफी ग्लैमरस लग रही है।
सुहाना खान की यह सेल्फी इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। सुहाना खान की फोटो पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी लाइक किया है। सुहाना की कजिन आलिया छिब्बा ने लिखा है, ‘तुम बहुत कूल कैट लेडी हो।’ इसपर सुहाना ने प्रतिक्रिया देते हुए है, ‘धन्यवाद।’ सुहाना खान ने इसके पहले अपने दोस्तों के साथ तस्वीर शेयर की थी। सुहाना खान फिल्मों में काम करना चाहती हैंl वह इन दिनों अमेरिका के स्कूल ऑफ आर्ट्स में एक्टिंग की पढ़ाई कर रही है।