बाड़मेर में बदलता मौसम:अटके मानसून से छितराई बारिश, कई इलाकों में ऊमस और तेज धूप से हाल बेहाल, दो से तीन दिन में जमकर बरसेंगे बादल

बाड़मेर में पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। मंगलवार सुबह से तेज धूप, गर्मी व उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। रविवार और सोमवार को जिले के कुछ इलाको में बारिश हुई तो कुछ इलाके में किसान बारिश का इंतजार कर रहे है। वहीं, मौसम विभाग दावा कर रहा है कि मानसून सक्रिय हो गया है। अनुकूल परिस्थितियां नही होने के कारण बारिश एक समान तरीके से नही हो रही है, लेकिन आने वाले दो से तीन दिन में बाड़मेर में अच्छी बारिश होगी।
जिले में मौसम बदलता जा रहा है रविवार को गर्मी व उमस के बाद देर रात सिवाना, समदड़ी, पाटौदी बारिश हुई थी। वहीं, सोमवार को जिले भर मे आसमान में बादलों की आवाजाही थी। गर्मी व उमस भी थी। देर शाम चौहटन, सिणधरी के इलाकों में बारिश हुई थी। आज मंगलवार को सुबह से सूरज निकलने के साथ तेज धूप निकली। सुबह से तेज गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। सोमवार काे अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम पारा 26.5 डिग्री दर्ज किया गया था। मंगलवार को आसमान में बादल नजर नही आए।
जिले में दक्षिणी हवाओं के साथ आए बादल व नमी की वजह से साेमवार को सिणधरी, चाैहटन, धोरीमना क्षेत्र के कुछ गांवों में बारिश हुई। शहर में सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में उमस से पारा भी बढ़ने लगा। देर शाम चौहटन, धोरीमना के कई इलाको में अच्छी बारिश हुई है। चौहटन क्षेत्र के वीरातरा, ढोक, कापराऊ, ईश्वरपुरा, चमनपुरा गांवों में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं कई स्थानों पर केवल बूंदाबांदी ही हुई।
दो-तीन में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मानसून बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रहा है। अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने के कारण बारिश में देरी हुई, लेकिन अब मानसून सक्रिय हो चुका है। आगामी दो-तीन दिन में जिलेभर में अच्छी बारिश होगी।