जम्मू में फिर नजर आए ड्रोन, भारत ने UN में बताया आतंकी हरकत

जम्मू । संदिग्ध ड्रोन ने सेना और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीती रात जम्मू में तीन बार ड्रोन दिखाई दिए। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे रत्नचूक में और उसके बाद तीन और चार बजे कुंजवानी में ड्रोन दिखाई दिए। अब तक की पड़ताल के मुताबिक, ड्रोन ऊंचाई पर उड़ रहे थे, लेकिन यह साफ है कि उनके निशाने पर सेना के अहम ठिकाने थे। ऊंचाई अधिक होने के कारण सेना इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर संदिग्ध ड्रोन से किए गए दो हमने के बाद यह लगातार तीसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को कालूचक में ड्रोन दिखाई दिए थे। सोमवार रात ड्रोन पूरे 15 मिनट तक मंडराते रहे और कोई कार्रवाई की जाए, इससे पहले गायब हो गया। इस बीच, जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट पर हमले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।
वहीं भारत ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन में उठाया है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को बताया कि आतंकी गतिविधियों के लिए हथियारबंद ड्रोन के संभावित इस्तेमाल पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।
एक अन्य अहम घटनाक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को अहम बैठक बुलाई है जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही रक्षा मंत्री और आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।