यात्रीगण ध्यान दें:आगरा रेलवे मंडल ने चलाया चेकिंग अभियान, दो दिन में बिना टिकट दबोचे 136 यात्री…67 हजार जुर्माना वसूला
आगरा रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिन तक अनारक्षित विशेष ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। रेल प्रशासन के अनुसार आगे भी ऐसे अभियान चलाये जाते रहेंगे।
136 यात्रियों से 67690 रुपये वसूले गए
जानकारी के मुताबिक सीनियर डीसीएम और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष सिंह के निर्देशन में आगरा रेलवे मंडल में अनारक्षित विशेष ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों को अभियान चलाकर पकड़ा गया। ट्रेन संख्या 04211, 02618, 02715, 01078, 02547, 02548, में विशेष अभियान चलाते हुए दो दिन में इन ट्रेनों में 136 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इन यात्रियों से 67690 रुपये किराया और जुर्माने का रूप में वसूले गए।
लिमिटेड टिकट…अनलिमिटेड यात्री
सीनियर डीसीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि भविष्य में भी ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता रहेगा। लाकडाउन के बाद अब रेलवे ने अनारक्षित ट्रेनों का संचालन फिर शुरू किया है और इस दौरान कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ को आने से रोकने के प्रयास रेलवे कर रहा है। इसके लिए लिमिटेड टिकट ही बिक्री किए जा रहे हैं।