Sun. May 4th, 2025

सभापति पर विकास कार्य रुकवाने का आराेप:कांग्रेस के पार्षदाें ने दिया धरना, आयुक्त के आश्वासन पर 3 घंटे बाद धरना खत्म

कांग्रेस के बाेर्ड वाली नगर परिषद में विवाद की राजनीति थम नहीं रही है। मंगलवार काे वार्ड 58 की कांग्रेस पार्षद देवेंद्र काैर ने उनके वार्ड में विकास के कार्य रुकवाने और राेड लाइट बंद कराने का आराेप लगाते हुए सभापति बीना गुप्ता के कक्ष के बाहर करीब 3 घंटे धरना दिया। उनके समर्थन में कांग्रेस पार्षद नारायण साईवाल, विक्रम यादव, दुर्गा सिंह, रमेश सैनी, प्रीतम मेहंदीरत्ता व अजय मेठी भी धरने पर बैठे।

इन पार्षदाें का कहना था कि किसी पार्षद के क्षेत्र में विकास कार्य राेकना गलत बात है। धरने में कुछ देर के लिए भाजपा के पार्षद अरुण जैन भी शामिल हुए। उनका कहना था कि विकास कार्य रुकवाना गलत है। पार्षदाें के धरने के दाैरान सभापति अपने कमरे में माैजूद नहीं थी।

बाद में नगर परिषद आयुक्त साेहनसिंह नरूका ने माैके पर आकर आश्वासन दिया कि दाे दिन में विकास कार्याें काे शुरू करवा दिया जाएगा। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस मामले में सभापति बीना गुप्ता का कहना है उन्हाेंने किसी का काम नहीं रुकवाया। कुछ पार्षद उनका विराेध कर रहे है। विकास कार्य राेके हाेते ताे दूसरे पार्षद भी विराेध करते। इसकी वजह काेई और ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *