जम्मू में फिर नजर आए ड्रोन, अलर्ट पर सेना
जम्मू । संदिग्ध ड्रोन लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, बीती रात भी कालूचक और कुंजवानी में संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए हैं। इस बार ये ड्रोन बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय सेना द्वारा जम्मू के रत्नुचक-कालूचक सैन्य स्टेशन में ड्रोन गतिविधियों को विफल करने के एक दिन बाद सुरक्षा कर्मियों ने मंगलवार सुबह कालूचक और कुंजवानी इलाकों में दो ड्रोन देखे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु को कालूचक के ऊपर सुबह करीब 4:40 बजे मंडराते देखा गया। सुबह 4.52 बजे, जम्मू के कुंजवानी इलाके में वायु सेना स्टेशन सिग्नल के पास एक और ड्रोन गतिविधि देखी गई।
यह लगातार चौथा दिन है जब ड्रोन को जम्मू के बाहरी इलाके में सैन्य स्टेशनों पर मंडराते देखा गया। देश में अपनी तरह के पहले आतंकवादी हमले में 26-27 जून की दरमियानी रात को दो ड्रोन का इस्तेमाल महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान पर विस्फोटक गिराने के लिए किया गया था।
कहीं आईएसआई की हरकत तो नहीं?
जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले को अंजाम दिया गया। यह भारत में अपने तरह का पहला हमला रहा। इस केस की जांच जारी है। इस बीच, आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह साजिश पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई ने तो नहीं रची है? कहा जा रहा है कि यह काम आईएसआई ने अपने एक्सपर्ट्स से करवाया है, क्योंकि अब तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।