Wed. Dec 4th, 2024

कानपुर को मिलेगा एक और एक्सप्रेस वे:पनकी से विषधन होते हुए कन्नौज की ओर जाने वाली नहर पटरी पर बनेगी 4 लेन रोड, 100 करोड़ खर्च होंगे

कानपुर इंडस्ट्रियल एरिया को जाम से मुक्ति दिलाने और शहर को बाईपास करते हुए एक और एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी की जा रही है। पनकी से विषधन होते हुए कन्नौज की ओर जाने वाली नहर पटरी पर फोरलेन रोड बनाया जाएगा। हालांकि इसे पहले 2 लेन तैयार किया जाएगा। करीब 83 किमी. लंबी रोड बनाई जाएगी। इसके निर्माण में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

सर्वे रिपोर्ट तैयार
सिंचाई विभाग की टीम ने सर्वे पूरा कर लिया है। फिलहाल एक पटरी का ही यूज किया जाएगा। टीम ने विषधन तक सर्वे कर ये देख लिया है कि कहां अतिक्रमण है और किस तरह का अतिक्रमण है। कितनी जमीन का अधिग्रहण करना होगा। विभाग ने अपनी रिपोर्ट भी पीडब्लूडी को दे दी है। अब पीडब्लूडी की ओर से डीटेल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके साथ ही वन विभाग भी देखेगा कि कहां कितने पेड़ काटे जाने हैं। पीडब्लूडी अधिशाषी अभियंता सीपी गुप्ता के मुताबिक जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

जाम से मिलेगा छुटकारा
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे अभी कानपुर-अलीगढ़ जीटी रोड से अरौल के पास जुड़ता है। अभी यह मार्ग टू लेन है। इस वजह से वहां तक आना जाना बड़ा मुश्किल भरा काम है, क्योंकि रास्ते में मंधना, चौबेपुर, शिवराजपुर, उत्तरीपूरा, बिल्हौर आदि जगहों पर जाम लगता है। साथ ही अलीगढ़, सीतापुर, हरदोई आदि जगहों से माल लेकर आने या वहां जाने वाले ट्रकों को परेशानी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए ही उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने कमिश्नर डा. राज शेखर को प्रस्ताव भेजा था।

नो-एंट्री में इंतजार होगा खत्म
अभी दादा नगर, पनकी, फजलगंज, गड़रियनपुरवा आदि इंडस्ट्रियल एरिया में माल लेकर जाने वाले ट्रकों को नो एंट्री खत्म होने का इंतजार करना पड़ता है। साथ ही जो ट्रक कन्नौज या आगरा की तरफ से आते हैं, उन्हें भी चौबेपुर में रुकना पड़ता है। नो-एंट्री खत्म होने पर वे कल्याणपुर से पनकी होते हुए आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *