Tue. Nov 26th, 2024

ग्वालियर का प्रभार मिला सिलावट को, तोमर को गुना

भोपाल। मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों को जिलों के प्रभार सौंपे गए हैं। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को इंदौर तो तुलसीराम सिलावट को ग्वालियर और हरदा का प्रभार सौंपा गया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को देवास, आगर मालवा, उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अशोकनगर, गुना पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह सिसौदिया को शिवपुरी का प्रभार सौंपा गया है।
किसे कहां का मिला प्रभार
-गोपाल भार्गव लोक निर्माण मंत्री-जबलपुर-निवाड़ी
-विजय शाह, वन मंत्री -सतना नरसिंहपुर
-जगदीश देवडा, वित्त-उज्जैन व कटनी
-बिसाहूलाल सिंह,-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री-मण्डला,रीवा
-भूपेन्द्र सिंह नगरीय विकास -भोपाल
-मीना सिंह मांडवे,जनजातीय कार्यमंत्री-सीधी अनूपपुर
-कमल पटेल, किसान कल्याण एवं कृषि विकास-खरगोन,छींदवाड़ा
-गोविंद सिंह राजपूत, परिवहन एवं राजस्व-भिंड, दमोह
-बृजेन्द्र प्रताप सिंह खनिज एवं श्रम-होशंगाबाद, सिंगरौली
-विश्वास सारंग,चिकित्सा शिक्षा-टीकमगढ़, विदिशा
-डॉ प्रभुराम चौधरी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण-धार, सिहोर
-प्रेमसिंह पटेल, पशुपालन न्याय एवं निशक्तजन कल्याण-बुरहानपुर
-ओमप्रकाश सकलेचा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान व प्रौद्योगिकी-छतरपुर, सिवनी
-सुश्री उषा ठाकुर,पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म-नीमच, खंडवा
-अरविंद भदौरिया,सहकारिता-सागर, रायसेन
-डॉ मोहन यादव, उच्च शिक्षा-राजगढ़, डिंडोरी
-हरदीप सिंह डंग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा-बडवानी बालाघाट
-राजवर्धन सिंह,औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन-मंदसौर, अलीराजपुर
-इंदरसिंह परमार, स्कूल शिक्षा-बैतुल झाबुआ
– रामखेलावन पटेल, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण-शहडोल
-रामकिशोर कांवरे-आयुष, जलसंसाधन-उमरिया पन्ना
-बृजेन्द्र सिंह यादव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी-शाजापुर
-सुरेश धाकड, लोक निर्माण मंत्री-दतिया
-ओपीएस भदौरिया,नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री-रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *