Thu. Dec 5th, 2024

सुबह से टीकाकरण केंद्रों पर लगी कतार, दो घंटे में ही अनेक शिविरों में वैक्सीन खत्म

भोपाल। कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के साथ लोगों में अब टीकाकरण को लेकर उत्‍साह बढ़ रहा है। राजधानी में गुरुवार को टीका लगवाने के लिए लोग तो घरों से बाहर निकले, लेकिन दो घंटे के भीतर ही अनेक शिविरों में वैक्सीन खत्म हो गई। सुबह नौ बजे से ही टीकाकरण केंद्रों में लंबी कतारें लगी रही। 11 बजे तक स्‍थिति यह हो गई कि राजधानी के 50 फीसद शिविरों में टीका ही खत्म हो गया। अयोध्या नगर, बैरागढ़, बैरसिया सभी जगह कम वैक्सीन मिलने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीन का टोटा बना रहा। इसके चलते बहुत से लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही घर वापस लौटना पड़ा।

निजामुद्दीन कॉलोनी क्षेत्र में स्‍थित पंतंजलि योग केंद्र में लोग लाइन में लगे परेशान होते रहे। यहां सेंटर है लेकिन आज बंद था। फिर भी लोग जानकारी के अभाव में सुबह 10:30 बजे तक इंतजार करते रहे कोई संबंधित अधिकारि नही आया।
इसी तरह मिनाल रेसीडेंसी के गेट पर लोग सुबह से ही कतार में लगे हैं। वैक्‍सीन की कमी के चलते यहां भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
बता दें कि राजधानी भोपाल में इन दिनों टीके का टोटा जारी है। यही कारण है कि विगत मंगलवार को जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित कर शहर में टीकाकरण के लिए 50 हजार का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बुधवार को इसे घटाकर 30 हजार कर दिया गया है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि 20 हजार डोज कम प्राप्त हुए है।
आज नगर निगम के सभी 85 वार्ड में लोगों को टीका लगाया जा रहा है। लेकिन कम ही वैक्सीन उपलब्ध हो पाई है। बता दें कि राजधानी में 19 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। 14 लाख 83 हजार को प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। वहीं दो लाख सात हजार को दूसरी डोज लगाई जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *