छिंदवाड़ा में इन जगहों पर 3 घंटे बंद रहेगी बिजली!:शुक्रवार को मेंटनेंस के कारण सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

छिंदवाड़ा में शुक्रवार को परासिया रोड स्थित कॉलोनियों में 3 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल परासिया मार्ग का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। ऐसे में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक इस क्षेत्र में पूरी तरह से लाइन बंद रहेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आवश्यक मेंटेनेंस के चलते आपूर्ति बंद रखने का फैसला लिया गया है।कार्यपालन यंत्री योगेश उईके ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के चलते सुबह 8 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी ।अधिकारी के अनुसार कार्य को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की समय कम या ज्यादा किया जा सकता है ।
यहां बन्द रहेगी बिजली
- त्रिमूर्ति अपार्टमेंट
- ओम आदित्य धाम
- पुराना आरटीओ ऑफिस
- आदर्श नगर
- विशु नगर क्षेत्र की लाइन बंद रहेगी।