Sun. Nov 24th, 2024

विम्बलडन में फेडरर का विजयी दौर जारी:गास्केट को हराकर तीसरे दौर में पहुंचे, ऐसा करने वाले 46 साल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने; बार्टी और गॉफ भी जीतीं

विम्बलडन के चौथे दिन मेन्स और विमेंस के टॉप टेनिस प्लेयर्स रोजर फेडरर, एश्ले बार्टी और कोको गॉफ तीसरे दौर में पहुंच गए। 39 साल के फेडरर ने दूसरे राउंड में रिचर्ड गास्केट को 7-6, 6-1, 6-4 से हराया। वे ऐसा करने वाले पिछले 46 साल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1975 में ऑस्ट्रेलिया के केन रोजवॉल 40 साल की उम्र में तीसरे राउंड में पहुंचे थे।

फेडरर ने गास्केट के खिलाफ अपने जीत का रिकॉर्ड जारी रखा। दोनों के बीच पिछले 10 मैच में फेडरर ने ही जीत हासिल की है। इस दौरान फेडरर ने एक भी सेट नहीं गंवाया है। गास्केट पहले वर्ल्ड नंबर-10 टेनिस प्लेयर थे। अब उनकी रैंकिंग 56 है। अगले राउंड में फेडरर का मुकाबला ब्रिटेन के कैमरून नॉरी से होगा। यह विम्बलडन करियर में नॉरी के खिलाफ उनका 18वां मैच होगा।

 

जीत के बाद बार्टी खुश नजर आईं। फ्रेंच ओपन में उन्हें शुरुआती राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था।
जीत के बाद बार्टी खुश नजर आईं। फ्रेंच ओपन में उन्हें शुरुआती राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था।

 

मैच के बाद ब्लिंकोवा (बाएं) से मिलतीं एश्ले बार्टी।
मैच के बाद ब्लिंकोवा (बाएं) से मिलतीं एश्ले बार्टी।

एश्ले बार्टी भी तीसरे राउंड में
महिलाओं में नंबर-1 बार्टी ने दूसरे राउंड में ब्लिंकोवा को 6-4, 6-3 से हरा दिया। बार्टी को यह मैच जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और ब्लिंकोवा को आसानी से हरा दिया। उनके ग्राउंड स्ट्रोक्स और नर्वलेस रिटर्न्स देखने लायक थे। ऐसा नहीं लग रहा था कि वे 2 साल बाद ग्रास कोर्ट पर वापसी कर रही हैं।

कोको गॉफ ने एलेना विस्निना को हराया
20वीं वरीयता प्राप्त गॉफ ने सेंटर कोर्ट में अपने से ज्यादा एक्सपीरियंस वाली वेस्निना को लगातार सेट में 6-4, 6-3 से हरा दिया। पहले सेट में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पर गॉफ ने वापसी करते हुए 6-4 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद गॉफ ने अपने शानदार सर्व और बैंकहैंड शॉट्स से वेस्निना को दूसरे सेट में कोई मौका नहीं दिया और 6-3 से अपने नाम कर लिया।

 

जीत के बाद कोको गॉफ। वे पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं।
जीत के बाद कोको गॉफ। वे पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं।
मैच के बाद वेस्निना (दाएं) से मिलतीं कोको गॉफ।
मैच के बाद वेस्निना (दाएं) से मिलतीं कोको गॉफ।

चौथे दिन के बाकी रिजल्ट
मेन्स सिंगल्स

  • दूसरी वरीयता प्राप्त डेनिल मेदवेदेव ने अल्काराज गार्फिया को 6-4, 6-1, 6-2 से हरा दिया।
  • 7वें वरीयता प्राप्त बैरेतिनी ने वान डि जांडस्कल्प को 6-3, 6-4, 7-6 से हरा दिया।
  • चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सैंडग्रेन को 7-5, 6-2, 6-3 से हरा दिया।
  • निक किर्गोस ने मेजर को 7-9, 6-4, 6-4 से हराया।
  • 32वीं वरीयता प्राप्त मार्टिन सिलिच ने बोन्जी को 6-4, 3-6, 6-3, 7-6 से हराया।

वुमन्स सिंगल्स

  • येलेना ओस्टापेंको ने 31वीं वरयीता प्राप्त कसातकिना को 6-1, 3-6, 8-6 से हरा दिया।
  • 25वीं वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर ने सॉरिब्स तोर्मो को 7-5, 5-7, 6-4 से हरा दिया।
  • गैर वरीयता प्राप्त एस रोजर्स ने 15वीं वरीयता प्राप्त सक्कारी को 7-5, 6-4 से हरा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed