Wed. Apr 30th, 2025

इंदौर में 8 दिन बारिश के आसार नहीं:अरब सागर से आ रही थोड़ी नमी के कारण नहीं बढ़ेगा पारा, बारिश में इंदौर काफी पीछे

समय से दो दिन पहले 18 जून को आया मानसून गायब है। 8-10 दिन तक बारिश के आसार नहीं हैं। राहत सिर्फ इतनी रहेगी कि तापमान अधिक नहीं होगा, क्योंकि अरब सागर से थोड़ी नमी आ रही है। इससे सुबह-शाम बादल छाएंगे, लेकिन कम गहरे होने से बरसेंगे नहीं।

मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक इस वक्त बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई मानसूनी सिस्टम नहीं बन रहा। इससे इंदौर सहित देशभर में मानसून कमजोर पड़ गया। ग्वालियर, मुरैना, भिंड में तो पारा 40 डिग्री से ऊपर तक पहुंच गया, लेकिन इंदौर में इतना नहीं रहेगा। इधर, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम 23.8 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।

पिछले साल के मुकाबले बहुत कम बारिश
पिछले साल इस अवधि तक 5.5 इंच बारिश हो चुकी थी। यह जून के औसत से अधिक थी। इस बार अधिकृत आंकड़ा 2.9 इंच पर रुका है। हालांकि पूर्वी इंदौर में सवा 5 इंच पानी गिर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *