Wed. Apr 30th, 2025

सभी पार्क को खोलने का निर्णय:80 दिन बाद खुलेंगे शहर के सभी पार्क, अटल पार्क का स्वीमिंग पूल अभी बंद रहेगा

कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक होने के साथ ही शहर के सभी पार्क को खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत शहर के सभी पार्क आम लोगों के लिए रविवार से खोल दिए जाएंगे। गौरतलब है कि यह सभी पार्क 15 अप्रैल को लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के बाद बंद कर दिए गए थे, जिन्हें फिर से खोला जा रहा है।

शहर के सबसे बड़े अटल पार्क को रविवार सुबह 5.30 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाएगा। जबकि अन्य पार्क को पुराने समयानुसार सुबह 6 बजे से 10 बजे और शाम 5 बजे रात 8 बजे तक खोला जाएगा। पार्क में जाने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि रविवार से सभी पार्क खुल जाएंगे, लेकिन लोगों को मास्क लगाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। उधर, अटल पार्क स्थित स्वीमिंग पूल को अभी नहीं खोला जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *