यात्रियों की राह आसान होगी:डबल डेकर फिर दौड़ेगी; अब खजुराहो तक जाएगी उदयपुर इंटरसिटी स्पेशल

दिल्ली जाने-आने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। जयपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला के बीच संचालित डबल डेकर एसी स्पेशल सात माह बाद 5 जुलाई से फिर शुरू हो रही है। इसके अलावा ट्रेन 02422/02421 जम्मूतवी-अजमेर त्योहार स्पेशल, जयपुर-मारवाड़ 5 जुलाई से, जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिला-जोधपुर 7 से, जयपुर-हिसार 6 से, जोधपुर-इंदौर 5 जुलाई से चलेगी। हालांकि अभी इन ट्रेनों को सिस्टम में अपडेट नहीं किया गया है। उदयपुर से आगरा के बीच संचालित इंटरसिटी (09665/66) को खजुराहो तक चलेगी। ये ट्रेन 5 जुलाई से चलेगी।
जयपुर-सराय रोहिल्ला 30 जून से बंद, रेलवे संचालन समय बढ़ाना भूला, रिजर्वेशन बंद…यात्री भी परेशान
रेलवे की एक भूल से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। जयपुर से सुबह 8:25 बजे दिल्ली सरायरोहिल्ला जाने वाली और वापसी में दिल्ली सरायरोहिल्ला से दोपहर करीब 2 बजे चलकर रात करीब 8 बजे जयपुर आने वाली स्पेशल (09031/32) को रेलवे 30 जून तक चलाया गया था। फिर इसे आगे बढ़ाया जाना था, लेकिन रेलवे ट्रेन संचालन की अवधि बढ़ाना ही भूल गया।
इसके चलते ट्रेन में 1 जुलाई से टिकट बुक होना तो दूर इसे सिस्टम से ही डिलीट कर दिया गया है। इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास में फुल ऑक्यूपेंसी रहती है। ऐसे में यह ट्रेन बंद होने से दिल्ली के लिए सीमित ट्रेनें ही बची हैं। यात्रियों का कहना है कि इसे जल्द शुरू करना चाहिए। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हम जनता की समस्या से परिचित हैं। ट्रेन को जल्द शुरू करने के लिए कोशिशें की जा रही है।
एयर कनेक्टिविटी भी फेल- जयपुर से उदयपुर, जोधपुर को एक भी फ्लाइट नहीं
जयपुर| राज्य में हवाई सेवा की स्थिति बदहाल है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जयपुर हवाई अड्डे के साथ-साथ प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी फ्लाइट संचालन लगभग बंद के कगार पर है। हाल यह है कि अभी जयपुर से जोधपुर-उदयपुर और बीकानेर समेत किसी भी शहर के लिे फ्लाइट नहीं है। कोरोना काल से पहले जयपुर से जैसलमेर और बीकानेर शहरों के लिए भी फ्लाइट चल रही थीं, जो सवा साल में बहाल नहीं हुई है। हालांकि किशनगढ़, बीकानेर और जैसलमेर से भी नियमित फ्लाइट संचालन होता है। सूत्रों का कहना है 1 अगस्त से जयपुर से उदयपुर के बीच फ्लाइट शुरू हो सकती है।