Fri. Nov 1st, 2024

भारत सरकार से जल परीक्षण प्रयोगशालाओं की मान्यता प्राप्त करने में मध्यप्रदेश अव्वल

ग्वालियर |  राज्य सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपनी जल परीक्षण प्रयोगशालाओं के‍लिए इस वर्ष (एनएबीएल) मान्यता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान पर ला दिया है। प्रदेश के 45 जिलों की 46 प्रयोगशालाओं को भारत सरकार के जल-शक्ति मंत्रालय द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। जल शक्ति मंत्रालय से जल परीक्षण प्रयोगशालाओं का मान्यता प्राप्त करने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश अव्वल एवं 21 मान्यता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला राज्य हरियाणा दूसरे स्थान पर है। पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपनी जल परीक्षण प्रयोगशालाओं के प्रमाणीकरण हेतु जल-शक्ति मंत्रालय को आवेदन दिए जाते हैं। इस वर्ष अब तक 25 राज्यों की 126 जल परीक्षण प्रयोगशालाओं को जारी किए गये मान्यता प्रमाण-पत्रों में मध्यप्रदेश की सर्वाधिक 46 प्रयोगशालाऐं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *