टेस्ला कार की Q2 रिपोर्ट:दुनियाभर में कंपनी ने 2 लाख से ज्यादा कारें बेची, सीईओ मस्क बोले- चुनौतियों के बीच टीम ने शानदार काम किया
लेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला ने साल के दूसरे क्वार्टर में 200,000 गाड़ियों की डिलिवरी की है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने दूसरे क्वार्टर में 206,421 व्हीकल का प्रोडक्शन किया, जिसमें से उसने 201,250 व्हीकल बेचीं। कंपनी ने कहा, “हमारी टीमों ने ग्लोबल सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक चैलेंज के बावजूद शानदार काम किया है।”
एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा कि कई चुनौतियों के बाद भी हमारी टीम ने दूसरे क्वार्ट में 200,000 से ज्यादा कार बनाई और बेची, इसके लिए पूरी टीम को बढ़ाई। पिछली तिमाही के दौरान टेस्ला ने ग्लोबली 185,000 कारों की डिलिवरी की थी, जो एक नया रिकॉर्ड भी था।
भारत में भी आ चुकी टेस्ला
जनवरी में टेस्ला का भारत में भी गृह-प्रवेश हो चुका है। पहले ऐसी रिपोर्ट आईं थी कि कंपनी जून तक देश में टेस्ला मॉडल-3 को लॉन्च कर देगी। हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते इस काम में देरी हो रही है। टेस्ला की मॉडल-3 कार अमेरिका में 14 साल पहले लॉन्च हो चुकी है। वहां इसकी कीमत 54,990 डॉलर यानी करीब 40 लाख रुपए है। लेकिन, भारत में इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।
इलेक्ट्रिक कार की तरफ बढ़ रहे कदम
सरकार ने कहा है कि 2030 तक देश में बिकने वाली 40% कारें इलेक्ट्रिक हों। हालांकि, अभी जो रफ्तार है, उस हिसाब से तो 2030 तक सिर्फ 1% इलेक्ट्रिक कारें ही होंगी। सोसायटी ऑफ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन यानी SIAM के मुताबिक, 2020 में देश में 3,400 इलेक्ट्रिक कारें ही बिकीं, जो 2019 की तुलना में 5% कम है।