Fri. Nov 22nd, 2024

यूरो कप के सेमीफाइनल में इटली:वर्ल्ड नंबर-1 बेल्जियम को 2-1 से हराया, इनसिन्ये ने दागा शानदार गोल; अब 3 बार की चैंपियन स्पेन से भिड़ंत

यूरो कप की दावेदार मानी जा रही इटली की टीम ने वर्ल्ड नंबर-1 बेल्जियम को क्वार्टर-फाइनल में 2-1 से हरा दिया। इटली की यह यूरो कप में क्वालीफायर्स और मेन इवेंट मिलाकर लगातार 15वें मैच में जीत थी। यह एक नया रिकॉर्ड है। अब टीम का सामना सेमीफाइनल में 3 बार की चैंपियन स्पेन से होगा।

स्पेन ने 1964, 2008 और 2012 में यह खिताब जीता था। वहीं, इटली 1968 में चैंपियन रह चुकी है। दोनों टीमें 2012 के फाइनल में आमने-सामने आई थी। इटली के लिए इन्सिन्ये और निकोला बरेला ने गोल दागे। वहीं, बेल्जियम के लिए रोमेलू लुकाकू ने पेनल्टी पर स्कोर किया।

 

हार के बाद निराश बेल्जियम के स्टार मिडफील्डर केविन डि ब्रुइन (दाएं)। उन्हें दिलासा देते इटली के वेरात्ती।
हार के बाद निराश बेल्जियम के स्टार मिडफील्डर केविन डि ब्रुइन (दाएं)। उन्हें दिलासा देते इटली के वेरात्ती।

 

बेल्जियम ने दूसरे हाफ में गोल करने का आसान मौका गंवा दिया।
बेल्जियम ने दूसरे हाफ में गोल करने का आसान मौका गंवा दिया।

 

इटली की रिकॉर्ड लगातार 15वीं जीत
इटली ने 23 मार्च 2019 से यूरो कप (क्वालीफायर्स समेत) में सभी 15 मैच जीते हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मनी के नाम था। उन्होंने 3 सितंबर 2010 से लेकर 22 जून 2012 तक यूरो कप में लगातार 14 मैच जीते थे। वहीं, बेल्जियम ने 21 मार्च 2019 से लेकर 27 जून 2021 तक यूरो कप में लगातार 14 मैच जीते थे।

यूरो कप के मेन इवेंट में लगातार 5वीं जीत
इटली की टीम के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया। यूरो कप के मेन इवेंट में इस साल उन्होंने लगातार 5 मैच जीते हैं। उन्होंने फ्रांस (1984), नीदरलैंड्स (1988-92) और चेक रिपब्लिक (2000-04) के रिकॉर्ड की बराबरी की।

इटली के इन्सिन्ये ने लंबी दूरी से शानदार गोल दागा।
टली के इन्सिन्ये ने लंबी दूरी से शानदार गोल दागा।

 

बॉल बेल्जियम के गोलकीपर कोर्टोआ को छकाते हुए गोल पोस्ट में जा घुसी।
बॉल बेल्जियम के गोलकीपर कोर्टोआ को छकाते हुए गोल पोस्ट में जा घुसी।

 

बरेला ने छठा इंटरनेशनल गोल दागा
मैच की शुरुआत में बेल्जियम ने काउंटर अटैक किए। पहले 20 मिनट तक इटैलियन टीम का दबदबा रहा। इसके बाद इटली ने अपनी पकड़ बनानी शुरू की। 31वें मिनट में बरेला ने शानदार ड्रिब्लिंग स्किल्स दिखाते हुए बेल्जियम के 2 डिफेंडर्स को छकाया और बेहतरीन गोल दागा। बरेला का यह छठा इंटरनेशनल गोल रहा। उन्होंने अब तक 6 मैच में गोल किए हैं और यह सभी मैच इटली ने जीते हैं।

 

 

बेल्जियम के लुकाकू ने पेनल्टी पर गोल दागा।
बेल्जियम के लुकाकू ने पेनल्टी पर गोल दागा।

 

बरेला ने करियर का छठा इंटरनेशनल गोल दागा।
बरेला ने करियर का छठा इंटरनेशनल गोल दागा।

 

हाफ-टाइम तक इटली की टीम 2-1 से आगे थी
इसके बाद हाफ-टाइम से 1 मिनट पहले इन्सिन्ये ने अपने ही असिसस्ट पर लंबी दूरी से एक शानदार गोल किया। हाफ-टाइम में 2 एक्स्ट्रा मिनट जोड़ा गया। इटली के अपने बॉक्स में किए गए फाउल पर बेल्जियम को पेनल्टी मिला। लुकाकू ने इस मौके को भुनाते हुए, यूरो कप के इस सीजन का अपना चौथा गोल दागा। हाफ-टाइम तक इटली 2-1 से आगे थी।

 

 

इन्सिन्ये को स्टार ऑफ द मैच चुना गया।
इन्सिन्ये को स्टार ऑफ द मैच चुना गया।

 

इन्सिन्ये स्टार ऑफ द मैच चुने गए
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने काउंटर अटैक तो किया, पर कोई गोल नहीं कर सकी। बेल्जियम ने कई काउंटर अटैक किए। पर इटली के गोलकीपर डोन्नारुमा ने सभी प्रयासों को विफल कर दिया। इन्सिन्ये को उनके शानदार गोल के लिए स्टार ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *