Mon. Nov 25th, 2024

हिट फिल्में देने के बावजूद Taapsee Pannu को मिलती मेल एक्टर्स से बहुत कम फीस, अब एक्ट्रेस ने खुद कही है ये बात

बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच फीस में काफी ज्यादा अंतर होता है और अक्सर इस मुद्दे को उठाया जाता है. इस पर चर्चा होती है. एक समान फीस को लेकर कई एक्ट्रेस इसे लेकर मुखर हो चुकी हैं. अब इस मुद्दे को एक बार फिर से उठाया गया है. ये मुद्दा किसी और ने नहीं बल्कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सार्वजनिक तौर पर उठाया है.

तापसी पन्नू अपनी बेबाकी और मुखरता के लिए जानी जाती हैं. हाल में दिए एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने हीरो और हीरोइन में आर्थिक असमानता के मामले पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि अगर एक महिला कलाकार फीस बढ़ाने के लिए कहती है तो लोग उसे मानने से मना करते हैं और मुश्किल बताते हैं.

तापसी आगे कहती हैं लेकिन जब एक पुरुष कलाकार अपनी फीस बढ़ाने के लिए कहता है, तो इसे उसकी सफलता माना जाता है. उन्होंने कहा,”अगर एक महिला एक्टर और फीस मांगती है तो कहा जाता है कि ये मुश्किल है और समस्या खड़ा करने वाला  और अगर एक पुरुष एक्टर और मांगता है तो वह सक्सेसफुल माना जाता है.”

यहां देखिए तापसी पन्नू का पोस्ट-

साथ के मेल एक्टर की फीस पांच गुना तक ज्यादा

तापसी पन्नू आगे कहती हैं,”अंतर ये है कि जिस पुरुष ने मेरे साथ करियर शुरू किया वह आज मेरे से तीन-पांच गुणा ज्यादा फीस ले रहा है. और जैसे-जैसे हम एक बड़े स्टार की कैटेगरी में आ रहे हैं, ये अंतर बढ़ता जा रहा है.”

उन्होंने ये भी कहा कि यहां तक कि ऑडियंस भी महिला कलाकारों की परफॉर्मेंस की उतना महत्व नहीं देती, जितना पुरुष कलाकारों को देती है. 

फीमेल लीड फिल्म्स को बजट का संघर्ष

तापसी पन्नू आगे कहती हैं,”यहां तक अब हम बजट को लेकर स्ट्रगल करते हैं. हर कोई यह सुनता है कि एक फीमेल लीड फिल्म है इसलिए इसका बजट कम करना होगा और ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे पुरुष एक्टर्स की तुलना में हमारा रिटर्न हमेशा अनुचित होता है. और इसके पीछे ऑडियंस एक बड़ी वजह है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *