Sun. Apr 27th, 2025

नगर निगम उत्तर में तेज होंगे विकास कार्य:गुलाब सागर फिर से चमकेगा, लाल सागर से भाटी चौराहा तक बनेगा गौरव पथ; 16 करोड़ की लागत से होंगे काम

उपेक्षा के शिकार भीतरी शहर के जलाशय गुलाब सागर की सूरत एक बार फिर बदलने वाली है। इस जलाशय में सीवरेज का पानी भी छोड़ा जा रहा था अब उससे भी जल्द ही निजात मिलने वाली है। यही नहीं यहां नहरों की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार भी होगा इसके अलावा जोधपुर के उत्तर नगर निगम में कई विकास कार्य की लिस्ट बन कर तैयार हो गई है। जल्द ही डीपीआर बनने वाली है।

नगर निगम उत्तर 16 करोड़ की लागत से राजस्थान ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डैवलपमेंट फंड के तहत जोधपुर में विकास कार्य करवा रहा है। निगम ने प्रपोजल बना कर यूडीएच डिपार्टमेंट भेजा है जो कि जल्द ही अप्रूव होने वाला है। निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश तोमर ने बताया कि शहर की मूलभूत सुविधा के लिए किए जाने वाले विकास कार्य की कड़ी में यह कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुलाब सागर में सीवरेज का पानी को अलग कर इस जलाशय की साफ-सफाई व सौन्दर्य करण किया जाएगा। साथ ही नहरों की मरम्मत और सफाई व्यवस्था भी होगी। अर्बन मैनेजमेंट कंसल्टैंट के तहत भविष्य में यहां नाइट मार्केट और लाईट सिस्टम लगा कर पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की योजना है।

16 करोड़ में यह होंगे कार्य

सूरसागर क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी, किला रोड आंबेडकर पार्क का सौंदर्यकरण, फतह सागर, गुलाब सागर का जिर्णोद्धार एवं सौदर्रयकरण, लाल सागर से भाटी चौराहा गौरव पथ का निर्माण, कुंज बिहारी मंदिर के पास हैरिटेज चौक का निर्माण।

7. 50 करोड़ सूरसागर क्षेत्र में खर्च

झमकू का जाव, गेंवा आदि क्षेत्र में सीवरेज व बरसाती पानी की निकासी की समस्या रहती है ऐसे में निगम सूरसागर क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी कार्य के लिए 7.50 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

1.50 करोड़ आंबेडकर पार्क पर

किला रोड स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर​​​​​​​ पार्क को 1.50 करोड की लागत से सौंदर्यकरण किया जाएगा।

3 करोड़ रुपए नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत

गुलाब सागर व फतह सागर का जीर्णोद्धार व सौंदर्य करण होगा साथ ही सफाई व मरम्मत के अलावा यहां की नहरों की साफ सफाई व सीवरेज लाइन को व्यवस्थित किया जाएगा।

1 करोड़ गौरव पथ पर

निगम उत्तर एक करोड़ रुपए लाल सागर अंडर ब्रिज से भाटी चौराहे तक सड़क का सौंन्दर्यकरण कर गौरव पथ के रुप में विकास पर खर्च करेगा।

3 करोड़ कुंज बिहारी मंदिर पर

भीतरी शहर में ऐतिहासिक महत्व के कुंजबिहारी मंदिर के पास चौक में हैरिटेज संरक्षण और विकास कार्य पर तीन करोड़ खर्च करने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *