Fri. Nov 1st, 2024

देश में कोरोना के मामलों में कमी, पिछले 24 घंटे में 34,703 नए केस

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. रोजाना आने वालों में लगातार गिरावट जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार देश में 34 हजार से अधिक मामले आए और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. वहीं 40,000 के करीब लोग डिस्चार्ज हुए. मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 34,703 नए मामले पाए गए और इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई है. बीते 111 दिनों  में यह एक दिन में पाया गया सबसे कम केस है.

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान देश में 553 लोगों की मौत हुई. वहीं 51864 लोग ठीक हुए. फिलहाल देश में 4 लाख 64 हजार से अधिक एक्टिव केस है, वहीं कुल 2 करोड़ 97 लाख से अधिक लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि देश में अब तक कुल 4 लाख 3 हजार 281 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत देश के 10 बड़े राज्यों में अब कोरोना की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, बंगाल, मिजोरम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर और झारखंड में कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है

टीकाकरण (Vaccination In India) के मोर्चे पर बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोविड-19 टीके की अब तक 35.71 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. शाम सात बजे प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को टीके की 41.34 लाख से अधिक की खुराक दी जा चुकी है. 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 18,30,741 लोगों को टीके की पहली खुराक और 1,40,368 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 10,25,96,048 लोगों ने अपनी पहली खुराक ले ली है और 29,19,735 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है.

इसके साथ ही ICMR ने जानकारी दी कि सोमवार को देश में 16, 47, 424 लोगों की सैंप्ल्स की टेस्टिंग हुई. वहीं अब तक यह संख्या 42,14,24, 881 तक पहुंच चुकी है.

गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 62 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,23,895 हो गयी जबकि दो और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 10,071 हो गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 194 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी. सूरत और अहमदाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. अब तक 8,11,491 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं और 2333 मरीजों का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद जिले में 14, सूरत में 11 और वडोदरा में आठ मामले आए.

इसके साथ ही पड़ोस के दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में संक्रमितों की संख्या 10,541 बनी हुई है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 10,502 हो गयी है. केंद्रशासित प्रदेश में 35 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हुई है.

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले, 10 और मरीजों की मौत
पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 10 और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही चंडीगढ़ में सात नए संक्रमित पाए गए और कुल मामले बढ़कर 61,740 हो गए. पंजाब में कुल मामले बढ़कर 5,96,550 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 16,122 पर पहुंच गई है. राज्य में अभी कोविड-19 के 2,118 मरीजों का इलाज रहा है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 0.41 प्रतिशत है.

असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई. गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले सामने आए. इसके बाद सोनितपुर (233), कामरूप मेट्रोपॉलिटन (197) और जोरहाट (151) में मामले सामने आए.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में बताया कि सोमवार को राज्य में 1,16,542 नमूनों की जांच के बाद 2,640 लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 22,243 मरीज उपचाराधीन हैं और 4,91,561 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं. असम में अब तक 5,19,834 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 76.85 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 13.09 लाख को दोनों खुराकें लग चुकी हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *