मध्य प्रदेश / अब मोबाइल से मिलेगी नजदीकी फीवर क्लीनिक की जानकारी
भोपाल. नोवल कोरोना वायरस (कोविड- 19) के संक्रमण काल में आमजन को फीवर क्लीनिक, उपचार केंद्र, सैंपल संग्रह केंद्र आदि की जानकारी के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सार्थक लाइट (मोबाइल एप) लांच किया गया है। इसे कोई भी व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में डाउनलोड कर अपने स्वयं और दूसरों को बुखार, खांसी, कफ आदि के लक्षणों की जानकारी दे सकेंगे। इसके बाद निकटतम चिकित्सा सहायता के लिए अपेक्षित जानकारी मिल जाएगी।
यहां बता दें यह एप आपके जिओ लोकेशन के आधार पर निकटतम फीवर क्लीनिक, उपचार, केन्द्र और निकटतम संग्रह केन्द्र की जानकारी देगा। इसमें अस्पताल का नाम, नोडल अधिकारी का नाम और मोबाइल नम्बर, आपकी लोकेशन से अस्पताल की दूरी के साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सामान्य बेड, ऑक्सीजन, सपाेर्ट बेड और आईसीयू बेड की संख्या भी निरंतर अपडेट की जाती है। इसलिए यह जानकारी आमजन के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
एप को ऐसे कर सकेंगे एंड्राइड फोन में डाउनलोड
सार्थक लाइट एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। यहां सार्थक लाईट एप सर्च कर इसे डाउनलोड करना होगा। इस एप पर जैसे ही अपना मोबाइल नंबर डालेंगे वैसे ही मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इस ओटीपी के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जानकारी के आदान- प्रदान की प्रक्रिया शुरू चल पड़ेगी। इस प्रकार से कोविड- 19 संक्रमण काल में यह एप काफी उपयोगी साबित होगा।