मानसूनी गतिविधियां हुई तेज:सागर में सुबह से बादल छाए, हवाएं चलने से मौसम में घुली ठंडक, पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष 39 मिमी औसत बारिश हुई कम
मानसून की दस्तक के बाद थमा बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने वाला है। मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। 13 जुलाई से सागर समेत अन्य जिलों में अच्छी बारिश का सिलसिला शरू होने के आसार हैं। सागर जिले में अब तक 203.6 मिमी औसत बारिश हुई है। जबकि पिछले वर्ष 243.4 मिमी औसत बारिश हुुई थी। यानी पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सागर में अब तक 39.8 मिमी औसत बारिश कम हुई है।
शुक्रवार को सागर जिले में सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक घुली। गुरुवार को बारिश होने के बाद शुक्रवार को अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। पारा 25 डिग्री पर आ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से नमी आने से बादल छाने और बौछारें पड़ रही हैं। वहीं दोपहर के बाद गरज-चमक की स्थिति बनने लगी है। 11 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके प्रभाव से 13 जुलाई से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।
जिले में अब तक 203 मिमी हुई औसत बारिश
सागर जिले में बारिश के इस सीजन में अब तक 203.66 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष 8 जुलाई तक 243.4 मिमी बारिश हुई थी। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार इस वर्ष 1 जून से अब तक सागर में 147.7 मिमी, जैसीनगर में 194.6, राहतगढ में 122, बीना में 149.8, खुरई में 147.7, मालथौन में 69, बंडा में 67.5, शाहगढ़ में 113.9, गढ़ाकोटा में 229.8, रहली में 342, देवरी में 379.1 और केसली में सबसे ज्यादा 480.9 मिमी बारिश हुई है।