Tue. May 6th, 2025

22 दिन बाद 19 जिलों में बारिश शुरू, इंदौर सहित पूरे प्रदेश में तीन से चार दिन भारी बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में 19 दिन बाद शनिवार को मानसून क्वारेंटाइन से बाहर आएगा। साथ ही प्रदेश में फिर सक्रिय हो जाएगा। इसके संकेत शुक्रवार को 19 जिलों के 65 से ज्यादा शहरों एवं कस्बों में हुई बारिश ने दिए हैं। मौसम केंद्र के अनुसार अगले तीन से चार दिन इंदौर, भोपाल सहित पूरे प्रदेश में तेज बारिश के आसार हैं। फिलहाल करीब आधे मध्यप्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई है। 7 जिलों में तो जरूरत की आधी से भी कम बारिश हुई है। इन जिलों में सामान्य से कम बारिश : छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी, आगर, बालाघाट, चंबल संभाग। यहां आधी से भी कम… दमोह, पन्ना, आलीराजपुर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर।

सीहोर: सीलखेड़ा में देश का पहला एटमॉसफियर रिसर्च टेस्टबैड शुरू, मानसून का पूर्वानुमान बताएगा

भोपाल | राजधानी से 70 किमी दूर सीहोर जिले के सीलखेड़ा गांव में देश के पहले अत्याधुनिक एटमॉसफियरिक रिसर्च टेस्टबैड (एआरटी) लैब ने काम करना शुरू कर दिया है। इसे मानसून परीक्षण केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। एआरटी के जरिए उत्तर भारत और मध्यभारत में मानसूनी गतिविधियों का सटीक अनुमान लगाने के साथ ही भारी बारिश की संभावना वाले इलाकों का भी पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *