राहत की खबर:कोटा-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन 12 जुलाई से चलेगी

कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 12 जुलाई से चलेगी। कोरोना संक्रमण के कारण इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। इस मामले में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक को पत्र लिखा था, जिसमें कहा था कि ट्रेन नहीं चलने से कोटा में कार्यरत कर्मचारियों, यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अप-डाउन करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं।