Wed. Apr 30th, 2025

आज अलवर में तेज बारिश की चेतावनी:सुबह से छाए हैं घने बादल, मौसम विशेषज्ञों का अनुमान मानसून की तेज बारिश के आसार, सुबह 8 बजे तक जिले में 75 एमएम बारिश

अलवर में सोमवार को मानसून की तेज बारिश का अनुमान है। बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम के जरिए गांवाें में सूचना जारी की गई है। ताकि कहीं भी अधिक बारिश की सूचना हो तो तुरंत पता लग सके। वैसे सोमवार को सुबह से ही जिले में घने बादल छाए हुए हैं। रविवार को भी जिले के कुछ ब्लॉक में बारिश हुई थी। तभी से लगातार बादल छाए हुए हैं। जयपुर बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम के अनुसार दो दिन पहले ही भारी बारिश की सूचना जारी की थी। सोमवार को दोपहर 12 बजे के अनुसार मौसम का अनुमान जारी होने का पता चल सकेगा।

सुबह आठ बजे तक कहां-कितनी बारिश
अलवर जिले में रविवार शाम 4 बजे से सुबह आठ बजे तक अलवर शहर में 28 मिमी, बहादरपुर में 29, रामगढ़ में 15 व थानागाजी में केवल 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जिले के अन्य ब्लाॅक में बारिश नहीं हुई। कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार केवल चार जगहों पर ही बारिश हुई है।

बांधों में पानी की आवक नहीं
कंट्रोल रूप में अनुसार जिले में बांधों में पानी की आवक नहीं हो सकी है। अब भी 18 बांध सूखे पड़े हैं। केवल 3 से 4 बांधों में ही पानी है। मानसून की तेज बारिश का इंतजार है। तभी बांधों में पानी की आवक हो सकेगी।
सुबह से छाए हैं बादल
अलवर जिले में सुबह से बादल छाए हैं। रविवार को भी दिन में समय भीषण गर्मी थी। लेकिन शाम के समय बारिश के बाद मौसम बदला है। गर्मी से काफी राहत मिली है। सोमवार को सुबह से घने बाछल छाए होने के कारण बारिश के आसान बने हुए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष अलवर की ओर से जारी सूचना के अनुसार अलवर में अच्छी बारिश की संभावना है।

यह हादासा चेता रहा कि बारिश में सावधानी जरूरी

जयपुर के आमेर में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। बिजली गिरने से 11 टूरिस्ट की मौत हो गई। कुछ लोग आमेर किले पर मौजूद थे। सेल्फी ले रहे थे। उसी समय बिजली गिरी है। अब तक 11 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा प्रदेश भर में करीब 20 लोगों की अलग-अलग जगहों पर मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *