भाई ने पीटा तो 12वीं की छात्रा किले पर जान देने पहुंच गई, CCTV फुटेज मैच करते हुए समय पर पहुंची पुलिस
ग्वालियर ।पुलिस की फुर्ती और तेजी ने एक 12वीं की छात्रा की जान बचा ली। भाई के पीटने से नाराज छात्रा गुस्से में घर से निकल गई। इसके बाद उसने ऑटो पकड़ा और किले पर पहुंच गई। वह जान देने के लिए किले पर पॉइंट तलाशने लगी। इसी बीच मुरार पुलिस को घटना का पता लगा।
पुलिस ने तत्काल चौराहों पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखी। वहां से छात्रा एक ऑटो में बैठती दिखी। तत्काल रजिस्ट्रेशन नंबर से ऑटो को ट्रैक किया। इसके बाद पुलिस किले पर पहुंची। छात्रा कोई गलत कदम उठाती उससे पहले उसे रोक लिया गया। छात्रा को थाने लाकर उसकी काउंसिलिंग की गई। साथ ही कोर्ट में उसके बयान भी कराए।
उपनगर मुरार के तिकोनिया निवासी 17 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) को किसी गलती पर उसके बड़े भाई ने पीट दिया। भाई के पीटने पर छात्रा घर से गुस्से में बाहर निकल गई। जब छात्रा के घर से इस तरह निकलने का पता लगा तो बिना देर किए परिजन मुरार थाना पहुंचे और पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने बिना देर किए छात्रा की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घर के पास ही चौराहा पर लगे CCTV कैमरों को खंगाला। यहां से छात्रा एक ऑटो में बैठते हुए दिखी। इसके बाद TI मुरार शैलेन्द्र भार्गव ने तत्काल दो टीमें बना दीं। एक CCTV फुटेज से कड़ी जोड़कर डेटा जुटाता रहा। दूसरी टीम पहली टीम से मिले इनपुट पर काम करते हुए छात्रा को तलाशती रही।
ऑटो नंबर से मिली जानकारी
पुलिस ने जब CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि छात्रा ऑटो से बैठकर निकली है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम ने शहर के अन्य कैमरों की फुटेज देखी तो उसी रजिस्ट्रेशन नंबर की ऑटो शिन्दे की छावनी से बहोड़ापुर की तरफ जाती दिखाई दी। इसके बाद पुलिस पीछा करते हुए शिन्दे की छावनी से आगे पहुंची तो पता चला कि ऑटो चालक छात्रा को उरवाई गेट पर छोड़कर आया है। छात्रा किले पर गई है। इसका पता चलते ही पुलिस किले पर पहुंची और छात्रा कोई गलत कदम उठाती उससे पहले ही उसे सुरक्षित ले आई।
मारपीट से गुस्से में थी छात्रा
- जब पुलिस छात्रा को लेकर आई तो वह काफी गुस्से में थी। पुलिस ने अपने स्तर पर उसकी काउंसिलिंग की। इसके बाद उससे मारपीट करने वाले परिजन को लताड़ लगाई। पुलिस ने छात्रा को कोर्ट में पेश कर बयान भी दर्ज कराए हैं। आखिर में लड़की को उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया है।