पूरे देश में छाया मानसून, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली । दक्षिण-पश्चिम मानसून लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पूरे देश में छा गया है। कई राज्यों में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है कि अब मानसून ने देश के लगभग सभी राज्यों को कवर कर लिया है। सामान्य तौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश में 8 जुलाई को पहुंच जाता है, लेकिन इस बार यह 5 दिन देरी से चल रहा है। बीते साल मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए इसकी शुरुआत की तारीख को संशोधित कर दिया था।
दिल्ली में झमाझम बारिश
राजधानी दिल्ली में सोमवार को अच्छी बारिश हुई और साथ ही राजस्थान के जैसलमेर और गंगानगर जिलों तक पहुंच गया था। इस बार मानसून राजस्थान के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में करीब दो सप्ताह पहले पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने कहा कि बीते 4 दिनों से बंगाल की खाड़ी से नमी वाली पुरवाई हवाओं के चलने से बादलों का दायरा बढ़ गया और कई राज्यों में बारिश हो रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ गया है और दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बाकी स्थानों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के बाकी बचे हिस्सों तक पहुंच चुका है।
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को भी राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना है।
स्काईमेट वेदर ने भी जारी किया अलर्ट
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने भी दक्षिण गुजरात के तटीय कर्नाटक के कोंकण और गोवा के हिस्सों और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा के दक्षिणी तट, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश की तलहटी, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात के बाकी हिस्सों, केरल, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।