प्रभारी मंत्री सिवालट पहुंचे ग्वालियर, तीसरी लहर की तैयारियों पर करेंगे मंथन
ग्वालियर।ग्वालियर के प्रभारी मंत्री बनने के बाद जल संसाधन, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट दो दिवसीय दौरे पर पहली बार बुधवार को ग्वालियर पहुंचे। अपने इस दो दिवसीय प्रवास पर वह कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ कई कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही दो दिन में वह करीब 20 से ज्यादा बड़े नेताओं के घर पहुंचेंगे। हर गुट के बड़े नेताओं से मुलाकात कर वह उन्हें साधने का प्रयास करेंगे। यहां दो दिन रूकने के बाद गुरूवार शाम 4 बजे वह इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रभारी मंत्री बनने के बाद केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट आज पहली बार सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचे । यहां पहुंचने पर भजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ,पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल सहित अनेक भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। श्री सिलावट दो दिन ग्वालियर में रुककर अनेक सरकारी बैठकों में हिस्सा लेंगे और अनेक भाजपा नेताओं के घर जाएंगे।प्रभारी मंत्री सिलावट गुरुवार को सुबह 6 बजे ग्वालियर से सड़क मार्ग द्वारा मां पीताम्बरा माई के दर्शन के लिये दतिया जायेंगे।सुबह 9 बजे वापस ग्वालियर लौटकर JAH एवं एक हजार बैड के अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।सुबह 9.30 बजे पूर्व मंत्री इमरती देवी और 10 बजे पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के घर पर उनसे भेंट करने जाएंगे।वह सुबह 10.30 बजे संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे।सुबह 11 बजे नगर निगम के अधिकारियों व कमिश्नर के साथ बैठक में शामिल होंगे।प्रभारी मंत्री 11.30 बजे जल संसाधन एवं मत्स्य विभाग के संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे जो मोतीमहल मान सभागार में होगी।