Tue. Apr 29th, 2025

खंडवा अलर्ट !:मेंटनेंस के चलते 6 घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई; जानिए.. शहर के इन क्षेत्रों में चलेगा मेंटनेंस

गुरुवार को मेंटनेंस के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। करीब 6 घंटे तक मेंटनेंस कार्य चलने से लोगों को बिना बिजली के सुबह और दोपहर गुजारना पड़ेगी। बिजली कंपनी के अनुसार 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

प्रभावित इलाकों में 11 के.व्ही. इंडस्ट्रियल फीडर एवं 11 के.व्ही. इमरजेंसी फीडर से जुड़े इंदौर नाका, सहकारी जिनिंग सन्मति नगर, पदम नगर, कमल विहार, संतोषी माता मंदिर, आर्शीवाद नगर, संतोष नगर, लक्ष्मी नगर, मनीष बाग कॉलोनी, झीलोद्यान, सैफी नगर, स्नेह नगर, श्रीनगर, जीडीसी कॉलेज, दूध तलाई पड़ावा, हनुमान दाल मील, नेहरू स्कूल, मोघट थाना, एम.एल.बी. स्कूल, शिखक नगर, सिंधी कॉलोनी, टैगोर कॉलोनी, शिवाजी चौक, खड़कपुरा, हातमपुरा, सराफा, ईमलीपुरा, परदेशीपुरा, इमामबाड़ा, शांति निकेतन कॉलोनी, अशोक टॉकिज, आंध्रा बैंक, लेडी बटलर, कहान चेम्बर, गिंदवानी मार्केट, टाउन हॉल, घंटाघर, विट्ठल मंदिर गली, बाम्बे बाजार, सिटी, कोतवाली, टपाल चाल, स्टेशन रोड़, बुधवारा, सिनेमा चौक, तीन पुलिया, मालीकुंआ एवं आसपास के क्षेत्र शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *