तलाकशुदा महिला की फेसबुक पर हुई दोस्ती, शादी तक पहुंची बात तो निर्वस्त्र कर बैल्ट से पीटा, वीडियो भी बनाया, अब कर रहा ब्लैकमेल,केस दर्ज

काशीपुर। एक युवक ने फेसबुक के जरिये तलाकशुदा महिला से दोस्ती कर दुष्कर्म के बाद उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अब आरोपी युवक शादी के लिये दबाव बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक तलाकशुदा महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि फेसबुक पर उसकी जान पहचान बाजपुर के ग्राम हसन का मझरा निवासी आफत्याब अली उर्फ आफताब पुत्र अहसान से हुई और मोबाइल पर दोनों की बातें होने लगी।