फंड जुटाने की तैयारी / पंजाब नेशनल बैंक इक्विटी और बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाएगा, बैंक के निदेशक मंडल ने दी मंजूरी
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने गुरुवार को बताया कि वो इक्विटी और बॉन्ड दोनों माध्यमों से 10,000 करोड़ रुपए जुटाएगा। इसके लिए बैंक के निदेशक मंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने निजी नियोजन, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO), राइट इश्यू या किसी अन्य माध्यम के उत्पादों के मिले-जुले तरीके से इक्विटी शेयर और बासेल-तीन मानदंडों वाला टिअर-2 बॉन्ड के जरिए पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है।
भारत सरकार की बैंक में 85.59% हिस्सेदारी
बैंक 7,000 करोड़ रुपए इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए शेयरधारकों की सालाना आम बैठक में मंजूरी लेगा। भारत सरकार की बैंक में 85.59 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी वृद्धि संबंधी और नियामकीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कोष जुटाने को लेकर चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पूंजी बाजार में दस्तक देने की योजना बना रहा है। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात मार्च 2020 के अंत में 14.14 प्रतिशत था।
ओरिएंटल और यूनाइटेड बैंक से मर्जर हुआ
इस साल 1 अप्रैल को पीएनबी में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को मर्ज किया गया है। इस मर्जर के बाद बैंक की अब लगभग 11,000 ब्रांच, 13,000 से अधिक एटीएम, एक लाख कर्मचारी और 18 लाख करोड़ रुपए से अधिक का मिक्स बिजनेस है।
सरकार ने 21,999 करोड़ का निवेश किया
सरकार ने 2019-20 के दौरान पीएनबी में 16,091 करोड़ रुपए की पूंजी और पूर्ववर्ती वर्ष में 5,908 करोड़ रुपए का निवेश किया था। यानी अब तक कुल निवेश 21,999 करोड़ रुपए का हो चुका है। जिसके चलते मार्च 2019 के अंत में सरकार की हिस्सेदारी 75.41 प्रतिशत के मुकाबले 83.19 प्रतिशत हो गई