डीआरएम ने कहा, यात्रियों की संख्या बढऩे पर रामनगर से लखनऊ के लिए शुरू की जाएगी ट्रेन
काशीपुर : डीआरएम आशुतोष पंत गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां निरीक्षण के बाद पत्रकारों से उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि यात्रियों की संख्या बढऩे पर रामनगर से लखनऊ के लिए ट्रेन शुरू करने पर विचार किया जा सकता है। फिलहाल संचालित ट्रेनों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या काफी कम है।
स्टेशन पर निर्माणाधीन अतिथि गृह का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम ने मानक के अनुसार काम नहीं होने पर संबंधित कर्मचारी को फटकार लगाई। इसके बाद टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय कक्षों का मुआयना किया। परिसर में लगे पार्किंग बोर्ड को ठीक करने, पेंट कराकर दोबारा रेलवे स्टेशन का नाम लिखवाने को कहा। बताया कि रेलवे के अधिक क्षेत्र में यूनिपोल लगाने पर गाजियाबाद की कंपनी पर दो लाख का जुर्माना लगाया गया है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक नीतू ने खाद्य स्टॉल चालकों को खुली सामग्री बेचने पर कड़ी फटकार लगाई।
डीआरएम ने नए साइन बोर्ड लगाने के दिए निर्देश
रेलवे के इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष कुमार पंत ने रामनगर में स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं के बाबत जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीआरएम ने पीरूमदारा में रेलवे के अंडरपास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में लगे पुराने साइन बोर्ड को हटाकर नए लगाने के लिए कहा। डीआरएम ने कहा कि रामनगर पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ऐसे में यहां की और बेहतर की जाएंगी।
रामनगर स्टेशन पर बनेगा फ्लाइओवर
डीआरएम ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर दो से एक पर आने के लिए फ्लाई ओवर बनाने की दिशा में कार्रवाई की बात कही। इसके बाद उन्होंने पीरूमदारा रेलवे अंडरपास का भी निरीक्षण किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य लता देवी व रामप्रकाश मुरली ने अंडरपास से लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। कहा कि अंडरपास से दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। बरसात में निकासी नहीं होने की वजह से पानी जमा हो जाता है। डीआरएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक अजय वाष्र्णेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विकास कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल आशीष सिंह, इंजीनियर महेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।