Fri. Nov 22nd, 2024

महंगा हुआ टीवी खरीदना:वनपल्स के TV अब 7000 रुपए तक महंगे हुए; 1 जुलाई से शाओमी, रियलमी, TCL समेत कई कंपनियां बढ़ा चुकी हैं कीमतें

महंगाई ने लोगों को चौतरफा घेर लिया है। पेट्रोल-डीजल, फोर-व्हीलर, टू-व्हीलर, खाद्य सामग्री लगभग सबी चीजों के दामों लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच, वनप्लस ने अपने टीवी को 7000 रुपए तक महंगा कर दिया है। सबसे ज्यादा महंगा U सीरीज का U1S टीवी महंगा हुआ है। इसके 50-इंच मॉडल को इसे पिछले महीने 39,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसकी नई कीमत 46,999 रुपए हो गई है।

कौन सा टीवी कितना महंगा हुआ?

  • वनप्लस का सबसे सस्ता 32-इंच मॉडल 12,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, लेकिन पहले इसकी कीमत बढ़कर 16,499 रुए हुई और अब इसकी नई कीमत 18,999 रुपए हो गी है। यानी लॉन्चिंग के बाद से ये लगभग 50% तक महंगा हो गया।
  • बात की जाए 43-इंच मॉडल की, तो कंपनी ने इसे 22,999 में लॉन्च किया था। बाद में इसकी कीमत बढ़कर 26,999 रुपए हुए और अब इसकी लेटेस्ट कीमत 29,499 रुपए हो चुकी है।
  • इसी तरह, 40-इंच स्क्रीन वाले मॉडल को कंपनी ने 23,999 रुपए में लॉन्च किया था, लेकिन अब इसकी कीमत में 2500 रुपए का इजाफा कर दिया या है। यानी इसकी नई कीमत 26,499 रुपए हो चुकी है।
  • वनपल्स ने G सीरीज का 50-इंच टीवी 39,999 रुपए, 55-इंच टीवी 47,999 रुपए और 65-इंच टीवी 62,999 रुपए में लॉन्च किया था। लेकिन अब इन नई कीमतें क्रमशः 46,999 रुपए, 52,999 रुपए और 68,999 रुपए हो गई हैं। यानी 50-इंच मॉडल 7000 रुपए, 65-इंच मॉडल 6000 रुपए और 55-इंच मॉडल 5000 रुपए महंगा हो चुका है।

शाओमी के टीवी भी महंगे हुए
जून के आखिर में शाओमी ने भी अपने स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई थीं। 1 जुलाई से शाओमी के साथ रेडमी के टीवी भी 3-6 फीसदी तक महंगे हो चुके हैं। भारत में टीवी की कीमतों में सभी सेग्मेंट्स और ब्रांड्स में लगभग 10 प्रतिशत या उससे अधिक की बढ़ोतरी की है। रियलमी ने कीमतों में 15%, TCL इंडिया ने 7-8% तक बढ़ोतरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *