स्पेशल एक्सप्रेस:21 से चलेगी वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी स्पेशल एक्स.

रतलाम रेलवे 21 जुलाई से वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी स्पेशल एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। यह मंडल के रतलाम और उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी। शनिवार को ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया है। इसके अनुसार 04372 वाराणसी-गांधीनगर ट्रेन 21 जुलाई से वाराणसी से हर बुधवार को दोपहर 3.15 बजे चलकर रात 7.10 बजे उज्जैन, 8.45 बजे रतलाम होकर दूसरे दिन दोपहर 3.20 बजे गांधीनगर कैपिटल पहुंचेगी। वापसी में 04274 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस 22 जुलाई से गांधीनगर कैपिटल से हर गुरुवार रात 11.15 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 5 बजे रतलाम, 6.55 बजे उज्जैन होकर रात 11.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
रैक में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, चार स्लीपर व चार द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच रहेंगे। यह प्रयागराज, गोविंदपुरी, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद और अहमदाबाद स्टेशन पर रुकेगी।