Mon. May 19th, 2025

16 दिन बाद मानसून फिर एक्टिव:11 जिलों में आज झमाझम का अलर्ट, अगले 3 दिन प्रदेश में कई जगह तेज बारिश के आसार

16 दिन बाद मध्यप्रदेश में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। भोपाल जहां रविवार को दिनभर घने बादलों में घिरा रहा और शाम को कुछेक जगह बारिश से भीगता रहा, वहीं सतना में 2 इंच और रायसेन में एक इंच बारिश हो गई। मौसम केंद्र ने सोमवार को रीवा, दमोह, सागर, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर और श्योपुर में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले तीन दिन भोपाल सहित पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

खेती पर असर… 31 जिलों में सामान्य से कम बारिश, धान की 50% बोनी अटकी

सीजन में अब तक प्रदेश में सामान्य से 24% कम और 31 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। कृषि विशेषज्ञ एवं कृषि विभाग की राज्य स्तरीय तकनीकी समिति के सदस्य योगेश द्विवेदी का कहना है कि प्रदेश में धान की 50% बोनी अटक गई है। सोयाबीन की फसल को 20% तक नुकसान पहुंचा है। यदि एक हफ्ते और तेज बारिश नहीं हुई तो यह आंकड़ा 40% हो जाएगा।

बड़े तालाब का लेवल भी 0.10 फीट घटा…लगातार बारिश नहीं होने से भोपाल में बड़े तालाब का लेवल भी घट रहा है। यह 1660 फीट से घटकर 1659. 90 फीट पर पहुंच गया।

आगे क्या… यलो, ऑरेंज, रेड अलर्ट का मतलब…मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक कलर के अनुसार दी जाने वाली चेतावनी के मायने यह है कि यलो यानी निगरानी रखें, ऑरेंज मतलब तैयार रहें और रेड मतलब एक्शन लें यानी कार्रवाई करें।

आखिर क्यों बदला मौसम… दो वजह

  1. नॉर्थ-साउथ ट्रफ लाइन सेंट्रल एमपी से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से तक गुजर रही है।
  2. बंगाल की खाड़ी में 48 घंटे बाद एक सिस्टम बनने की संभावना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed