मेहरबान हुए मेघ:आधे घंटे में 1 इंच बारिश, तीन पुलिया नाला उफान पर

खंडवा दो दिन से जिले में मानसून सक्रिय हो गया है। शहर व ग्रामीण इलाकों में खंड वर्षा हो रही है। सोमवार सुबह से बादल छाए रहे। तेज धूप निकलने से उमस से लोग परेशान हो रहे थे। तभी दोपहर तीन बजे अचानक मौसम बदल गया। आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इस दौरान करीब एक इंच बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। पहली बार शहर का तीन पुलिया नाला उफान पर आ गया।
इससे पहले रविवार दोपहर शहर से 10 किमी दूर जसवाड़ी गांव में आधा घंटे तेज बारिश हुई थी। तब शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं पंधाना रोड के सिरपुर व आसपास के गांव में धूप निकली हुई थी।
चक्रवाती घेरा बनने से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिक पीके के साहा के मुताबिक पाकिस्तान के ऊपर और दक्षिणी राजस्थान पर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इस वजह से खंडवा में बारिश की गतिविधि बढ़ी है। इसके अलावा उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन मध्य मप्र से तमिलनाडु तक बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आने वाले दिनों में निमाड़ में जोरदार बारिश होने की संभावना है। 21-22 जुलाई को खंडवा में तेज बारिश के संकेत हैं।
चिंता बढ़ी… सड़क पर आया नालों का पानी, दुकान और घरों तक पहुंचा
बारिश से नालों का पानी व गंदगी सड़कों पर आ गई। शिवाजी चौक स्थित निगम के मार्केट में व्यवसायियों की चिंता बढ़ गई। क्योंकि यहां थोड़ी ही बारिश में मार्केट के अंदर दुकानों में पानी घुस जाता है। लालचौकी, शिक्षक नगर, कहारवाड़ी स्थित पत्ती बाजार, बुधवारा व तीन पुलिया में दुकानों व घरों की सीमा को पानी छू गया। अगर आधा घंटा और ऐसे ही बारिश होती तो सीवरेज का पानी दुकानों व घरों में भरा जाता।