Sat. May 17th, 2025

बिजली कटौती:लाइनों का मेंटेनेंस; आज शहर के कुछ क्षेत्रों में 4 से 7 घंटे तक गुल रहेगी बिजली

भोपाल बिजली कंपनी द्वारा मंगलवार को कुछ इलाकों में बिजली लाइनों का मेंटेनेंस किया जाएगा। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक- माता मंदिर के पास हर्षवर्धन नगर, पंपापुर, राधा कृष्ण एनक्लेव, भानपुर के शिवनगर फेस 1, 2 एवं 3, लीलाधर कॉलोनी, रजत विहार समेत आसपास।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक- आम्रपाली एनक्लेव 1 एवं 2, जानकी बंगला, चूना भट्टी आसपास का इलाका

सुबह 9 से शाम 4 बजे तक- पुराने शहर में पीजीबीटी रोड, गौतम नगर इलाके में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
अब अमले के मोबाइल 24 घंटे चालू रहेंगे…बिजली कंपनी प्रबंधन ने मैदानी अमले में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 24 घंटे सातों दिन अपने मोबाइल फोन चालू रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *