Fri. Nov 1st, 2024

देश में 125 दिन बाद इतने कम केस, 24 घंटे में मिले 30093 नए मामले

नई दिल्‍ली : देश में पिछले कुछ दिनों से ऊपर जा रहे कोरोना ग्राफ ने आज बड़ी राहत दी है. देश में पिछले 125 दिन बाद कोरोना (Corona) के सबसे कम मामले सामने आए हैं. कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चेतावनी के बीच कोरोना के कम होते केस राहत देने वाले हैं. हालांकि संकट अभी टला नहीं है इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अभी भी जरूरी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अब​ रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 फीसदी हो गया है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी है. देश में कल 374 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3 करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 हो गई है. वहीं, 374 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4 लाख 14 हजार 482 हो गई है. देश में 45 हजार 254 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3 करोड़ 3 लाख 53 हजार 710 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4 लाख 6 हजार 130 है. देश में अब तक 33,28,54,527 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 36,51,983 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52 लाख 67 हजार 309 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41 करोड़ 18 लाख 46 हजार 401 हो गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 92 हजार 336 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 44 करोड़ 73 लाख 41 हजार 133 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश का दक्षिण राज्य केरल इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहा है. यहां अब हर दिन नए मामलों की संख्या 10 हजार से ज्यादा दर्ज हो रही है. केरल में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है और इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में संक्रमण दर कई हफ्तों से दस फीसदी के आस पास थी, जो अब बढ़कर 11.08 प्रतिशत हो गई है. केरल में सोमवार को संक्रमण के 9931 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 31 लाख 70 हजार 868 है. राज्य में महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हजार 408 हो गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *