Sat. May 17th, 2025

होशंगाबाद में 3 दिन बाद टीकाकरण आज:61 केंद्रों पर केवल कोवीशील्ड की वैक्सीन, होशंगाबाद शहर के केंद्रों पर ऑनलाइन स्लॉट वालों को लगेगी वैक्सीन

कोविड-19 वैक्सीन की किल्लत प्रदेशभर में बनी हुई है। जिससे वैक्सीनेशन अभियान प्रभावित हो गया है। होशंगाबाद जिले में भी टीकाकरण सप्ताह में दो या तीन बाद हो रहा। 3 दिन बाद 22 जुलाई गुरुवार को 61 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। जिसमें 17100 लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन के डोज लगेंगे। होशंगाबाद शहर के सभी केंद्रों पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग वालों को वैक्सीन लगेगी। शेष सभी केंद्रों पर ऑनसाइट पंजीयन प्रक्रिया से वैक्सीन लगेगी। सभी टीकाकरण केन्द्रों में कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ ने बताया होशंगाबाद नगर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में 500, शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद के 02 केंद्रों में 500-500, वर्क प्लेस जेल होशंगाबाद में 200 हितग्राहियों को वैक्सीन के पहले-दूसरे डोज लगेंगे। जिन्होंने कोविन पोर्टल पर पहले से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की है। अन्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों कें केंद्रों पर पूर्व व्यवस्था के अनुसार ऑनसाइट पंजीयन व टीकाकरण होगा। 17100 हितग्राहियों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगेगी। कोवैक्सीन लगवाने कोई केंद्र न पहुंचे।

कहां कितनी लगेगी वैक्सीन

इटारसी : सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 1000, वर्क प्लेस रेलवे इटासी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में 300, नूर उल हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला इटारसी में 300, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 300, बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल पीपल मोहल्ला इटारसी में 300.

बाबई : शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 02 केन्द्रों पर 300-300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरा तवा में 200 , शासकीय स्कूल सांगाखेड़ा खुर्द में 200, शासकीय स्कूल सांगाखेड़ा कला में 250, शासकीय स्कूल गुराडिया कला में 250, शासकीय स्कूल डांगी बाड़ा में 250, शासकीय स्कूल आंखमऊ में 250,

बनखेड़ी : शासकीय टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 500, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में 250 ,उप स्वास्थ्य केंद्र पुरैना कला में 250 उप स्वास्थ्य केंद्र बाचावानी में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र मछेरा कला में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र कामती में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र जूनहेटा में 200 पंचायत भवन करपा में 200,

पिपरिया : आरएनए स्कूल में 02 केन्द्रों में 300-300, गांधी स्कूल इतवारा बाजार पिपरिया में 300, सुभाष स्कूल पिपरिया में 300, केन्ट स्कूल पचमढ़ी में 300, बालिका छात्रावास हथवास में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया में 300,

सिवनी मालवा : उत्कृष्ट स्कूल सिवनी में 300, नेहरू स्कूल बानापुरा सिवनी मालवा में 300, कुसुम महाविद्यालय में 300, शासकीय स्कूल खुटवासा में 300 शासकीय स्कूल बघवाड़ा में 300, शासकीय स्कूल झकलाय में 300 ,शासकीय स्कूल अमलाड़ा कला में 200,

केसला : उप स्वास्थ्य केंद्र तवानगर में 250, शासकीय स्कूल कलमेसरा में 200, शासकीय स्कूल कासदा खुर्द में 200 ,पंचायत भवन कांदई कला में 250, शासकीय हाई स्कूल पथरोटा में 250 पंचायत भवन केसला में 250

सोहागपुर: एसजे स्कूल सोहागपुर में 300, मंगल भवन सोहागपुर में 300 , बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में 300 शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर मैं 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कामती में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र बारंगी में 200 ,पंचायत भवन अजनेरी में 200 ,पंचायत भवन उटिया शंकर में 200,

डोलरिया: पंचायत भवन गुनोरा में 200 ,पंचायत भवन आवरी में 200 ,पंचायत भवन शैल में 200, पंचायत भवन ब्यावरा में 200,पंचायत भवन रायपुर में 200, पंचायत भवन डोंगरवाडा में 250, पंचायत भवन रामपुर में 250.

3 दिन पहले हुआ वैक्सीनेशन

जिले में वैक्सीनेशन अब सप्ताह में दो या तीन बार ही हो रहा। 3 दिन पहले 19 जुलाई को 20 केंद्रों पर 6000 लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई गई। उससे पहले 14 जुलाई को वैक्सीनेशन सत्र आयोजित हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *