Thu. May 15th, 2025

बारिश का इंतजार:सिस्टम बनने के बाद जब ट्रफ लाइन मप्र से गुजरेगी तब हमारे यहां होगी तेज बारिश

भोपाल शहर में बुधवार को भी तेज बारिश नहीं हुई। दोपहर में और शाम को शहर के अलग-अलग इलाकों में फुहारें पड़ीं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में 23 और 27 जुलाई को सिस्टम बनने के बाद जब ट्रफ लाइन मप्र से गुजरेगी तब हमारे यहां तेज बारिश होगी।

दिन का तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार के मुकाबले इसमें 3 डिग्री का इजाफा हुआ। शाम साढ़े सात बजे शहर के एमपी नगर, अरेरा हिल्स, चूना भट्टी, चार इमली, जिंसी, जहांगीराबाद, मंगलवारा, बुधवारा, इतवारा, हमीदिया रोड रॉयल मार्केट सहित कई इलाकों में फुहारें पड़ी। इस वजह से मौसम में ठंडक घुल गई थी। रात का तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। 24 घंटे में इसमें 0.4 डिग्री की गिरावट हुई। घने बादल छाए रहने के कारण और फुहारें पड़ने से पारे की चाल धीमी रही। सुबह 5:30 से दोपहर 2:30 बजे तक 9 घंटे में तापमान में सिर्फ 4.2 डिग्री की बढ़ोतरी ही हो सकी थी।

20 दिन में 2 इंच भी नहीं हुई बारिश

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जीडी मिश्रा के मुताबिक इस बार जुलाई के 20 दिनों में भी शहर में 2 इंच बारिश नहीं हुई। जुलाई में अब तक 1.74 इंच बारिश हुई है। इस सीजन में भी किसी एक दिन 2 इंच पानी नहीं बरसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *