Thu. May 15th, 2025

बादलों से घिरा सागर:शहर में अब तक 8 इंच बारिश, जो औसत से 6.4 इंच कम, आज भी अच्छी बारिश के आसार

सागर शहर में एक बार फिर से हल्की बारिश ने अपना असर दिखाया। हालांकि बारिश का यह सिलसिला ज्यादा देर तक नहीं चला। इसकी वजह से पारा स्थिर रहा। हल्की बारिश भी अभी तक मौसम में ठंडक नहीं घोल पाई है। शाम 5.30 बजे तक 2.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड में ली गई है। अभी तक 205.9 मिमी (8.1 इंच) बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश 370.5 मिमी (14.5 इंच) से 164.6 मिमी. (6.4 इंच) कम हैं। बुधवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।

सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया और कुछ ही देर तक तेज बारिश हुए। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री रहा। गुरुवार को अच्छी बारिश के संकेत हैं।

जिले में अब तक 286 मिमी बारिश
जिले में इसी सीजन में अब तक 286.4 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले साल 21 जुलाई तक जिले में 275.91 मिमी बारिश हुई हो चुकी थी। भू-अभिलेख अधीक्षक के अनुसार जिले के सागर केन्द्र में 205.9 मिमी, जैसीनगर में 323.2 मिमी, राहतगढ़ में 192.2 मिमी, बीना में 215.2 मिमी, खुरई में 207.3 मिमी, मालथौन में 213 मिमी, बंडा में 94.5 मिमी, शाहगढ़ में 156.4 मिमी, गढ़ाकोटा में 340.4 मिमी, रहली में 469 मिमी, देवरी में 458.1 मिमी और केसली में 567.9 मिमी बारिश हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *